Barabanki News: सड़क हादसों में दो किसानों की मौत, चार घायल

बाराबंकी। फतेहपुर, दरियाबाद और बड्डूपुर क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में दो किसानों की मौत हो गई, जबकि भाई-बहन सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना से दोनों मृतक किसानों के परिवारों में मातम पसरा है। दरियाबाद थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में शुक्रवार सुबह गांव निवासी नरेंद्र तिवारी अपनी सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान पर बैठे थे। दुकान में चार अन्य लोग बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के गुफरान अपने पिकअप वाहन को धोने के बाद बैक कर रहे थे। तेज रफ्तार में बैक होने से पिकअप सीधे होटल में घुस गई। हादसे में गांव के रामखेलावन (55) श्यामलाल (85), रामदुलारे (45) और दुकानदार नरेंद्र (40) चोटिल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को दुकान से बाहर निकाला। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से रामखिलावन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के रैकवारन पुरवा गांव में शनिवार देर शाम हुई। यहां के निवासी कमलेश (55) इसरौली चौराहे से सामान लेकर पैदल घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। मृतक कमलेश के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम पसरा है। उधर, बड्डूपुर में उझियापुर निवासी मुस्तकीम (26) अपनी बहन मन्नी (35) के साथ कुर्सी में अल्ट्रासाउंड जांच कराने जा रहे थे। लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास दुपट्टा फंसने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बहन भाई घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barabanki News: सड़क हादसों में दो किसानों की मौत, चार घायल #TwoFarmersKilled #FourInjuredInRoadAccidents #Barabanki #Fatehpur #Dariyabad #Baddupur #Niyamatpur #RaekwarnPurwa #Israuli #Lucknow #KgmcTraumaCenter #Ujhiyapur #Kursi #Hajipur #Mahmudabad #RoadAccident #FarmerDeaths #TrafficAccident #PoliceInvestigation #Hospitalisation #PublicSafety #RuralNews #UttarPradesh #VehicleCollision #Injury #Fatality #SubahSamachar