Jaipur News: सांगानेर पुलिस ने ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोचा, एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी
सांगानेर थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के खातों से पैसे निकालने वाले दो अंतरराज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनोज कुमार (41) निवासी गोवर्धन, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) और कृष्ण कुमार शर्मा (40) निवासी डीग, जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लंबे समय से जयपुर और आसपास के इलाकों में एटीएम ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदलकर 36 हजार रुपये निकाल लिए हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम ने संबंधित एटीएम बूथों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें दोनों संदिग्धों की पहचान हो गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश एटीएम बूथ के पास खड़े होकर उन लोगों की तलाश करते थे, जिन्हें एटीएम चलाने में दिक्कत होती थी। वे खुद को मददगार बताकर लोगों से एटीएम कार्ड ले लेते और चुपके से उसका दूसरा कार्ड बदल देते थे। जैसे ही पीड़ित चला जाता, आरोपी उसके कार्ड से नकदी निकाल लेते थे। ये भी पढ़ें-अनोखी जनसुनवाई:कलेक्टर के सामने सिंहासन पर बैठे 'सिया-राम', किस समस्या में हैं 'भगवान' हैरान कर देगा मामला पुलिस ने आरोपियों के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों पहले भी अलग-अलग राज्यों में एटीएम ठगी के मामलों में लिप्त रहे हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को एटीएम पर सहायता के नाम पर कार्ड न दें और एटीएम पिन साझा करने से बचें। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 11:55 IST
Jaipur News: सांगानेर पुलिस ने ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोचा, एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी #CityStates #Crime #Jaipur #Rajasthan #AtmFraud #CunningFraudsterArrested #InterstateFraudGang #FraudByChangingAtmCard #SanganorPoliceStation #SubahSamachar