Meerut News: पेड़ से टकराई कार, शादी में जा रहे दो दोेस्तों की मौत
किठौर/मेरठ। गांव बौंद्रा में दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए दिल्ली के चार दोस्तों की कार रविवार दोपहर तीन बजे को किठौर-परिक्षितगढ़ मार्ग पर राधना के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दिल्ली महरौली निवासी अख्तर राजा (25) और ब्रौंद्रा के यासीन (24) की मौत हो गई। जबकि उनके तीन साथी शहनावाज, यासीन और आसिफ गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए किठौर स्थित सरकारी अस्पताल भेजा गया। यहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को बौंद्रा गांव निवासी इमरान की मेरठ के समर गार्डन कॉलोनी में बारात जानी थी। दिल्ली में मोटर साइकिल मैकेनिक इमरान की शादी में शामिल होने के लिए उसके तीन दोस्त आसिफ, शहनावाज और अख्तर राजा अपनी कार से बौंद्रा आए थे। ब्रौंद्रा से यासीन भी समर गार्डन जाने के लिए कार में सवार हो गया। कार आसिफ चला रहा था। जैसे ही कार राधना गांव के पास पहुंची तेज गति के कारण वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग जंगल की ओर दौड़े और किसी तरह कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। अख्तर राजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घायल शहनावाज, यासीन और आसिफ काे भर्ती कराया गया। मेरठ मेडिकल इलाज यासीन ने भी दम तोड़ दिया। शादी का माहौल मातम में बदलाहादसे की खबर लगते ही दूल्हा इमरान और उसके परिजन तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़े। दोस्तों की हालत देखकर दूल्हा इमरान बेसुध सा हो गया। इस दुखद घटना के कारण इमरान की बरात गमगीन माहौल में देर शाम करीब सात बजे बौंद्रा से रवाना हुई। सीओ का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 02:47 IST
Meerut News: पेड़ से टकराई कार, शादी में जा रहे दो दोेस्तों की मौत #TwoFriendsOnTheirWayToAWeddingDiedWhenTheirCarCollidedWithATree. #SubahSamachar
