UP: खाटू श्याम के दर्शन कर लाैट रहे दो दोस्तों की माैत...खड़े कैंटर में जा घुसी बाइक, परिवार में मच गया कोहराम

खाटू श्याम के दर्शन कर लाैट रहे दो युवकों की सोमवार शाम सड़क हादसे में माैत हो गई। दोनों बाइक से दर्शन करने के लिए निकले थे। हादसा राजस्थान के दाैसा जटवारा पुलिस चौकी के पास हुआ। सूचना मिलते ही मृतकों के घर में चीख-पुकार मच गई। थाना फरह ब्लॉक के गांव नगला छीतर निवासी युवक अपनी बाइक से खाटू श्याम के दर्शन के लिए रविवार शाम घर से निकले थे। सोमवार को लाैट रहे थे। दौसा जिले के गांव जटवार के पास खड़े कैंटर से बाइक टकरा गई। हादसे में फरह क्षेत्र के नगला छीतर निवासी बंटी पुत्र पप्पू और उसके दोस्त नवीन पुत्र अमर सिंह की मौके पर मौत हो गई। जेब में मिले आधार कार्ड से दोनों की शिनाख्त हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। युवकों की माैत की सूचना मिलते ही घरों में कोहराम मच गया। बंटी की दो साल पूर्व शादी हुई थी। दो साल की एक बेटी है। बंटी जेसीबी चलता था। नवीन उसके साथ ही काम करता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: खाटू श्याम के दर्शन कर लाैट रहे दो दोस्तों की माैत...खड़े कैंटर में जा घुसी बाइक, परिवार में मच गया कोहराम #CityStates #Mathura #RoadAccident #UpPolice #SubahSamachar