Baghpat: सड़क हादसे का शिकार हुआ खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा परिवार, महिला और बच्ची की मौत
राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकले लहचौड़ा निवासी परिवार का सफर दर्दनाक हादसे में बदल गया। जयपुर के समीप कोटपुतली में शनिवार रात एक अज्ञात तेजरफ्तार वाहन ने सड़क किनारे चल रहे परिवार के तीन सदस्यों को टक्कर मार दी। हादसे में महिला सरस्वती और चार वर्षीय बच्ची सनाया की मौके पर मौत हो गई, जबकि सोनू नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:39 IST
Baghpat: सड़क हादसे का शिकार हुआ खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा परिवार, महिला और बच्ची की मौत #CityStates #Baghpat #LahchauraAccident #JaipurRoadAccident #लहचौड़ासड़कहादसा #जयपुरएक्सीडेंट #खाटूश्याममंदिर #महिलाऔरबच्चीकीमौत #कोटपुतलीदुर्घटना #लोनीगाजियाबाद #SubahSamachar