पुलिस भर्ती दौड़: सांस फूलने से दो और युवतियां गिरीं, गर्भवती अभ्यर्थी मांग रहीं समय
यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए दौड़ जारी है। 13 फरवरी को भी दौड़ में दो युवतियां गिर गईं। इन्हें परिजन अस्पताल ले जाने के बाद अपने साथ ले गए। इस तरह ये परीक्षा से बाहर हो गईं। चौथे दिन की इस परीक्षा में 225 युवतियां फेल हुई हैं। प्रदेश पुलिस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़ पीएसी-45 में चल रही है। जिसमें 14 फरवरीतक महिला वर्ग की अभ्यर्थी बुलाई जा रही हैं। दौड़ के चौथे दिन 13 फरवरीको 1050 महिला वर्ग की अभ्यर्थी दौड़ के लिए बुलाई गई थीं। सुबह नियत समय पर क्रमवार 2.4 किमी की दौड़ क्रमवार टोली बनाकर शुरू की गईं। इसमें से 984 उपस्थित रहीं, जबकि 225 फेल व 759 पास हुई हैं। वहीं जेबड़ा मक्खनपुर फिरोजाबाद की शैलजा सांस फूलने पर होकर गिर गईं। वहीं महावन मथुरा की कृष्ण कुमारी अचानक गिरने से चोटिल हो गईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। बाद में परिजन साथ ले गए। नोडल अफसर एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम के अनुसार प्रक्रिया अभी जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 13:00 IST
पुलिस भर्ती दौड़: सांस फूलने से दो और युवतियां गिरीं, गर्भवती अभ्यर्थी मांग रहीं समय #CityStates #Aligarh #PoliceRecruitmentRace #GirlsFell #AligarhNews #PoliceBharti #SubahSamachar