Rohtak News: नैनीताल से लौट रहीं रोहतक की दो युवतियों की हादसे में मौत

रोहतक।नैनीताल से बाबा नीम करौली के दर्शन कर लौट रहीं रोहतक निवासी दो युवतियों की कार मंगलवार को यूपी के मुरादाबाद में हादसे का शिकार हो गई। कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक 50 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।रोहतक की शिवाजी कॉलोनी निवासी सिमरन (18) और गांव कंसाला निवासी शिवानी (25) 31 मार्च की सुबह नैनीताल के लिए निकली थीं। मंगलवार को नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली धाम से दर्शन कर लौट रही थीं।मुरादाबाद के मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के जीरो पॉइंट पर मंगलवार रात 12 बजे सीमेंट पाइप से भरे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी और 50 मीटर तक घसीटता ले गया। इस हादसे में सिमरन और शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में रिटौली निवासी राहुल व मोखरा निवासी संजू घायल हो गया। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया।मोबाइल मैप में रास्ता गलत दिखाने से हुआ हादसापुलिस के मुताबिक, कार सवार लोग काशीपुर के रास्ते मुरादाबाद होते हुए रोहतक आ रहे थे। मोबाइल पर ऑनलाइन मैप खोल रखा था। मैप ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे की गलत दिशा दिखा दी। युवक कार लेकर हाईवे पर चढ़े ही थे कि तभी दिल्ली से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।देर शाम गमगीन माहौल में हुआ अंतिम सस्कारसिमरन और शिवानी शहर के एक निजी अस्पताल में नर्स थीं। बुधवार दोपहर बाद परिजन उनके शव लेकर रोहतक पहुंचे। बेटियों के शव देखते ही परिजन फफक पड़े। देर शाम को गांव कंसाला में शिवानी का और शिवाजी कॉलोनी के श्मशान घाट में सिमरन के शव का अंतिम संस्कार हुआ।.पिता की मौत के बाद शिवानी पर थी परिवार की जिम्मेदारीरोहतक। कंसाला गांव निवासी नर्स शिवानी के पिता की दो साल पहले मौत हो गई थी। उसके ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। शिवानी की मौत से छोटी बहन और मां बेसहारा हो गई हैं।शिवानी के परिवार में उसकी एक छोटी बहन काजल और मां दीपिका हैं। दो साल पहले पिता की मौत के बाद शिवानी और उसका परिवार गांव से आकर सेक्टर-4 में रहने लगा था। शिवानी एक निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही थी। मंगलवार देर रात मुरादाबाद में हुए हादसे में नर्स की मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है।कंसाला गांव निवासी शिवानी के ताऊ बॉबी ने बताया उसके छोटे भाई सुरेंद्र की दो बेटियां थीं। वहीं तीन साल पहले सुरेंद्र का सड़क हादसे में पैर कट गया था। हादसे के एक साल बाद बीमारी से सुरेंद्र की मौत हो गई थी। इसके बाद से शिवानी मां और बहन को लेकर रोहतक के सेक्टर-4 में रहने लगी थी।सिमरन की शादी के लिए घरवाले देख रहे थे रिश्ताहादसे में जान गंवाने वाली सिमरन शिवाजी कॉलोनी में रहती थी। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। सिमरन के भाई चिराग ने बताया वह दो दिन पहले घर से नैनीताल बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए गई थी। बीती रात मुरादाबाद पुलिस से फोन आया तो हादसे की जानकारी हुई। इसके बाद परिवार के लोग रात को ही मुरादाबाद के लिए निकल गए। भाई ने बताया कि सिमरन की शादी के लिए परिवार रिश्ता देख रहा था। लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 01:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rohtak news



Rohtak News: नैनीताल से लौट रहीं रोहतक की दो युवतियों की हादसे में मौत #RohtakNews #SubahSamachar