Meerut News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवती घायल
दौराला। सरधना मार्ग पर रविवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दौराला निवासी अंजली और आराध्या घायल हो गईं। दोनों को मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दौराला निवासी अंजली अपने साथ आराध्या को बाइक पर लेकर दौराला बाजार में सामान खरीदने आई थी। वापस लौटने के दौरान सरधना मार्ग पर कार की टक्कर से दोनों घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। आराध्या की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अभी कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:41 IST
Meerut News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवती घायल #TwoGirlsRidingABikeWereInjuredAfterCollidingWithACar. #SubahSamachar