Kurukshetra News: पुरानी रंजिश के चलते दो गुट भिड़े, दो युवक घायल

कुरुक्षेत्र/लाडवा। पुरानी रंजिश के चलते मेहरा गांव में दो गुट भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया गया। इस घटना में मेहरा गांव के दो युवक अरुण कुमार और असलम गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े के बाद घायलों को उपचार के लिए लाडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हमलावरों ने दोबारा घायलों पर हमला कर दिया और उनकी स्कॉर्पियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।घायल अरुण की मां उषा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे खरकाली गांव के हरदीप उर्फ सन्नी और मंदीप उर्फ गटू ने मेहरा गांव में उनके घर पर व उनके बेटे अरुण पर हमला किया। इस दौरान अरुण के दोस्त असलम ने बीच-बचाव की कोशिश की। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। घायल अरुण और असलम उपचार के लिए लाडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां हमलावरों ने पीछा कर दोबारा तेजधार हथियारों से हमला किया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। लाडवा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बे में नाकाबंदी की और दोनों हमलावरों हरदीप और मंदीप को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी और दोनों पक्ष एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। पुलिस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संवाद लाडवा। मौके पर जांच करती पुलिस टीम। विज्ञप्ति लाडवा। मौके पर जांच करती पुलिस टीम। विज्ञप्ति

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: पुरानी रंजिश के चलते दो गुट भिड़े, दो युवक घायल #TwoGroupsClashedDueToOldRivalry #TwoYouthsInjured #SubahSamachar