Jind News: चोरी की बाइक सहित दो काबू

जींद। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गोहाना पुल के पास से चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को काबू किया है। इनकी पहचान जींद के पड़ाना निवासी प्रदीप और हिसार के लाडवा गांव निवासी विकास के तौर पर हुई है। पांडु-पिंडारा निवासी अमित ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि छह दिसंबर को उसने बाइक गोहाना रोड पुल के पास खड़ी की थी जहां से उसकी बाइक चोरी चली गई थी। इस मामले में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ पुल के नीचे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: चोरी की बाइक सहित दो काबू #Jind #TwoHeldWithStolenBike #SubahSamachar