Chamba News: चनेड़ जीरो प्वाइंंट के समीप दो मकान भूस्खलन की जद में
पिछले दिनों हुई बारिश से घरों पर मंडराया गिरने का खतराप्रभावित बोले, टीम ने किया है कि निरीक्षण, सुरक्षा के लिए कार्य शुरू नहीं हुआसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर चनेड़ जीरो प्वाइंट के समीप भूस्खलन होने से दो मकान खतरे की जद में आ गए हैं। इसके चलते मकान मालिकों को हर समय मकान गिरने का डर सताने लगा है। प्रभावितों का कहना है कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण उनके घरों के नीचे भूस्खलन हुआ है। ऐसे में घर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। बताया कि इस बारे में वे नेशनल हाईवे प्राधिकरण चंबा से भी गुहार लगा चुके हैं। मगर अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। इस कारण लोगों में रोष है। चनेड़ गांव निवासी हेम सिंह और अशोक कुमार ने बताया कि जिला में पिछले सप्ताह भारी बारिश हुई है। बताया कि बारिश के दौरान उनके मकानों के समीप भूस्खलन शुरू हो गया है। इस कारण मकानों को खतरा पैदा हो गया है। बताया कि अगर ज्यादा बारिश होती है तो उनके मकान गिर भी सकते हैं। बताया कि इस बारे में नेशनल हाईवे प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण भी कर लिया है। मगर अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया है। प्रभावितों ने नेशनल हाईवे प्राधिकरण से मांग की है कि जल्द से जल्द डंगा लगाने का कार्य किया जाए। इस संबंध में नेशनल हाईवे प्राधिकरण चंबा के अधिशासी अभियंता मीत कुमार का कहना है कि यह मामला उनके ध्यान में है। कहा कि जल्द ही इस बारे में उचित कदम उठाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 17:50 IST
Chamba News: चनेड़ जीरो प्वाइंंट के समीप दो मकान भूस्खलन की जद में #TwoHousesNearChanedZeroPointAreInTheGripOfLandslide #SubahSamachar