Raipur: सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, पुलिस कांस्टेबल सहित दो की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार रात सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई। कांस्टेबल ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान उसकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। वहीं एक अन्य बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गया। हादसा राखी थाना क्षेत्र के निमोरा में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अभनपुर थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप तिर्की (32) शनिवार रात अपने क्वार्टर अमलीडीह से ड्यूटी के लिए बाइक पर जा रहा था। अभी वह निमोरा के पास एक्सप्रेस-वे पर पहुंचा था कि अंधेरा होने के कारण सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर के बाद कांस्टेबल उछलकर नीचे गिरा और फ्यूल टैंक फटने से बाइक में आग लग गई। हादसा होते देख कांस्टेबल को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उसी समय एक अन्य युवक दिनेश रक्सेल (30) भी बाइक पर आ रहा था। हादसा होते देख उसने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक के पीछे की ओर जा भिड़ा। टक्कर से उसके सिर और अन्य जगह पर चोटें आईं और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिनेश रायपुर के मौदहापारा इलाके का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur: सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, पुलिस कांस्टेबल सहित दो की मौत #CityStates #Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhCrime #AccidentInChhattisgarh #ChhattisgarhPolice #PoliceConstableDied #BikeCollidedWithTruck #RaipurNews #SubahSamachar