Delhi News: दो करोड़ की हेरोइन के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
-सुरेखा के खिलाफ 16 और सौरव के खिलाफ आठ मामले पहले से दर्ज, कई बार जा चुके हैं दोनों जेलअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान उत्तम नगर के जेजे कॉलोनी निवासी सुरेखा उर्फ शन्नो और सौरव उर्फ आर्यन के रूप में हुई है। गिरफ्तार महिला गिरोह की सरगना है। पुलिस ने इनके कब्जे से उम्दा किस्म की 446 ग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गई है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि शन्नो के खिलाफ पहले से 16 और सौरव के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं। सौरव शन्नो के लिए हेरोइन सप्लाई करता था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया, नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस लगातार नशे का धंधा करने वाले लोगों पर नजर रख रही थी। इसी कड़ी में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 19 अगस्त को पहले सौरव को मंगोलपुरी एरिया से गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने सरगना का नाम शन्नो बताया। आरोपी के पास से करीब दो करोड़ की हेरोइन बरामद हुई। बाद में 21 अगस्त को टीम ने उत्तम नगर से शन्नों को भी दबोच लिया। पहले शन्नो शराब तस्करी का धंधा करती थी। बाद में उसने चरस, अफीम, गांजा व हेरोइन बेचना शुरू कर दिया। वह कई बार जेल भी जा चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:23 IST
Delhi News: दो करोड़ की हेरोइन के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार #TwoIncludingAWomanArrestedWithHeroinWorthRs2Crore #SubahSamachar