Bihar Workers Death: नेपाल में बिहार के दो मजदूरों की मौत, दम घुटने से गई जान

नेपाल के पर्सा जिले में दो भारतीय मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, दोनों कमरे में कोयला जलाकर सो गए थे। उन्होंने कहा कि दोनों लोग बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। पर्सा में एक कोयला डिपो में काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंगलवार की रात कोयलाजलाने के बाद दोनों मजदूर एक कमरे में सोए थे, जिसमें उचित खिड़की नहीं थी। कमरे में धुआं भरने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।उन्होंने कहा कि जब बुधवार सुबह 10 बजे तक दोनों ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो अनहोनी का शक होने पर साथी मजदूरों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो दोनों मृत पाए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Workers Death: नेपाल में बिहार के दो मजदूरों की मौत, दम घुटने से गई जान #World #International #NepalNews #SubahSamachar