Bihar: खपरेल की चाली ढहने से दो मासूमों की मौत, मां-नानी गंभीर; मुआवजे की मांग उठी
जमुई जिले के गंदर पंचायत के काली पहाड़ी टोला में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। आधी रात करीब 12 बजे खपरेल की चाली अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुलसी कुमारी और किशन कुमार के रूप में हुई है, जो चंदन तुरी और सुलेखा देवी के संतान थे। हादसे में बच्चों की मां सुलेखा देवी और नानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सुलेखा देवी ने बताया कि पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था, तभी अचानक चाली भरभराकर गिर पड़ी। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया गया और परिवार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना में बच्चों की नानी का हाथ टूट गया है जबकि मां भी गंभीर रूप से जख्मी हैं। पढ़ें;जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि सुनील दास ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवार को सहायता दी। पंचायत समिति सदस्य चंद्र किशोर राम, समाजसेवी राकेश सिंह, सोनू यादव और कई ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:45 IST
Bihar: खपरेल की चाली ढहने से दो मासूमों की मौत, मां-नानी गंभीर; मुआवजे की मांग उठी #CityStates #Munger #Bihar #BiharNews #SubahSamachar