Ayodhya News: दो अंतर जनपदीय चोर गिरफ्तार, जेवरात और नकदी बरामद
मिल्कीपुर। तीन घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो अंतर जनपदीय चोरों को कुमारगंज पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से जेवरात, नकदी, चोरी में प्रयुक्त सामान और मोटरसाइकिल भी बरामद की है। चोरों के दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। कुमारगंज के पूरे झरिहर गांव में बीते 20 अगस्त की रात चोरों ने अशफाक, आजाद व अंसार के घरों को निशाना बनाते हुए जेवरात और नकदी पार कर दिया था। थाना प्रभारी कुमारगंज ओम प्रकाश के नेतृत्व में चौकी प्रभारी देवगांव अशोक पाठक, उप निरीक्षक शैलेंद्र मणि, सिपाही योगेंद्र पाल सिंह, अजय कुमार व रवि प्रताप यादव की टीम ने सत्थिन पुल के पास से इटौंजा निवासी वकील उर्फ सेनापति और इदिलपुर निवासी अमित पाल को गिरफ्तार किया। इनके दो अन्य साथी इटौंजा निवासी चांद मोहम्मद उर्फ बादशाह व अमेठी निवासी नाजिर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी गए जेवरात, मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा, दो कारतूस व चोरी किए गए 11,300 रुपये बरामद किए हैं। थाना प्रभारी कुमारगंज ने बताया कि पकडे गए आरोपी वकील उर्फ सेनापति के खिलाफ अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर व बाराबंकी के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अमित के खिलाफ अयोध्या के विभिन्न थानों में मुकदमे हैं। वकील कुमारगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। दो महीने पहले जेल से छूटा है।चाेरों का गिरोह वारदात के पहले मकान की रेकी करता है। रात में मौका पाकर घर के अंदर दीवार फांदकर घुसते हैं। गैंग के कुछ सदस्य घर के बाहर निगरानी करते हैं। अन्य सदस्य घर के अंदर घुस कर लोहे की राॅड से ताला तोड़कर घर में रखी नकदी और जेवरात चोरी कर भाग जाते हैं। कुमारगंज क्षेत्र में चोरी की वारदात के तीन दिन पहले वकील उर्फ सेनापति की मुलाकात अमित पाल से चाय की दुकान पर हुई थी। यहां पर अमित ने वकील को बताया कि ग्राम झरिहर में चोरी की जाए तो काफी माल मिल सकता है। योजना के मुताबिक वकील ने अपने भाई चांद मोहम्मद व उसके साले नाजिर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:13 IST
Ayodhya News: दो अंतर जनपदीय चोर गिरफ्तार, जेवरात और नकदी बरामद #TwoInter-districtThievesArrested #JewelryAndCashRecovered #SubahSamachar