Banswara: चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बाल अपचारी, पहचान उजागर न हो जाए इस डर से कर दी मासूम की हत्या
बांसवाड़ा के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में 23 मार्च को 12 वर्षीय जान्हवी पाटीदार की हत्या के मामले का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि चोरी के इरादे से घर में घुसे मोहल्ले में ही रहने वाले दो बाल अपचारियों ने पहचान उजागर होने के डर से जान्हवी की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवालने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों ने गहन जांच के बाद इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। 23 मार्च को पालोदा निवासी लालजी पाटीदार अपने परिवार के साथ खेत में फसल की कटाई करने गए थे। जब वे घर लौटे, तो उनकी 12 वर्षीय बेटी जान्हवी का रक्तरंजित शव रसोई में पड़ा मिला। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए, वहीं उदयपुर और कोटा से डॉग स्क्वॉड टीम भी बुलाई गई। पढ़ें:हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग ने ट्रेन में दिया वारदात को अंजाम, जीआरपी ने चार आरोपी गिरफ्तार 15 टीमों का गठन और गहन जांच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 15 विशेष टीमों का गठन किया गया। हर टीम को अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की जिम्मेदारी दी गई। टीमों ने मृतका के घर, पड़ोसियों और अन्य संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान एक बाल अपचारी ने अपराध कबूल लिया। चोरी के इरादे से की वारदात पुलिस के अनुसार, लालजी पाटीदार के बेटे का 18 अप्रैल को मुंडन संस्कार होना था, जिसके लिए उन्होंने आयोजन की तैयारी शुरू कर दी थी। इस कार्यक्रम की जानकारी दोनों बाल अपचारियों को भी थी। घटना के दिन जैसे ही लालजी परिवार सहित खेत गए, दोनों बाल अपचारी मुख्य दरवाजे से घर में घुसे और पहली मंजिल पर जाकर अलमारी की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसी दौरान जान्हवी बाथरूम से बाहर आई और चिल्लाने लगी। पकड़े जाने के डर से दोनों ने उसका मुंह दबाया और रसोई में ले जाकर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पढ़ें:राजकीय टीबी अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कैसे फैलता है ये चुनौतीपूर्ण केस, टीम वर्क से मिली सफलता एसपी अग्रवाला ने कहा कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था। कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, जिससे जांच काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। हालांकि, पुलिस टीमों के समर्पित प्रयासों और तकनीकी अनुसंधान के जरिए 36 घंटे में मामले को सुलझा लिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों बाल अपचारियों से गहन पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:33 IST
Banswara: चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बाल अपचारी, पहचान उजागर न हो जाए इस डर से कर दी मासूम की हत्या #CityStates #Banswara #Rajasthan #BanswaraNews #BanswaraHindiNews #BanswaraViralNews #BanswaraLatestNews #BanswaraCrimeNews #SubahSamachar