Prayagraj News: स्कूल का ताला तोड़कर दो लाख चोरी, नामजद तहरीर

शरारती तत्वों ने रविवार की रात स्कूल का दरवाजा तोड़कर दो लाख रुपये और अलमारी में रखे दस्तावेज जला दिए। सोमवार को सुबह चपरासी की जानकारी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य स्कूल पहुंचे और मऊआइमा थाने में नामजद तहरीर दी। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम घीनपुर हरी का पूरा स्थित मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल में सोमवार की सुबह चपरासी सफाई करने आया तो देखा कि विद्यालय का दरवाजा टूटा हुआ है और सारे सामान बिखरे हुए हैं। चपरासी ने इसकी सूचना प्रबंधक दिनेश कुमार को दी। प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा कि स्कूल के कमरे की अलमारी को तोड़कर चोरों ने दो लाख रुपये पार कर दिए। साथ ही पुस्तकालय, कुर्सी मेज समेत कई अहम दस्तावेज जला दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई। स्कूल के प्रधानाचार्य हरिकेश यादव ने मऊआइमा थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 23 सिंतबर को शरारती तत्वों ने छात्राओं से छेड़खानी की गई थी। जिसकी शिकायत थाने में की गई तो आरोपी प्रबंधक को धमकी दे रहे थे। प्रधानाचार्य ने आशंका जताई है कि उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: स्कूल का ताला तोड़कर दो लाख चोरी, नामजद तहरीर #TwoLakhRupeesStolenByBreakingTheLockOfTheSchool #NamedInTheComplaint #SubahSamachar