Kurukshetra News: फर्जी रिफंड के नाम पर खाते से उड़ाए दो लाख रुपये
कुरुक्षेत्र। साइबर ठगों ने शहर के एक सरकारी कर्मचारी को फर्जी गैस बिल रिफंड के बहाने से ठग लिया। ठगों ने खुद को गैस कंपनी का कर्मचारी बताकर उनके बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-आठ निवासी सुलतान सिंह ने बताया कि वह कैथल की शुगर मिल में कार्यरत हैं। उनके पास एक अनजान नंबर से एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को एचपी ऑयल पाइप गैस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि सुलतान सिंह की ओर से भरा गया 1,445 रुपये का गैस बिल अपडेट नहीं हुआ है। रिफंड प्रक्रिया के लिए बैंक बैलेंस चेक करने को कहा। जब कोई राशि प्राप्त नहीं हुई तो ठग ने उनके मोबाइल पर एक लिंक और भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही सुलतान सिंह के बैंक खाते से तीन बार में कुल दो लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। सुलतान सिंह ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:04 IST
Kurukshetra News: फर्जी रिफंड के नाम पर खाते से उड़ाए दो लाख रुपये #TwoLakhRupeesWithdrawnFromTheAccountInTheNameOfFakeRefund #SubahSamachar