UP: हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे शराब...पुलिस को देख कार छोड़ तस्करों ने लगा दी दाैड़, दो गिरफ्तार

मथुरा में आबकारी विभाग और रिफाइनरी पुलिस ने हरियाणा से बिहार शराब ले जाते दो तस्करों को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तस्करी में प्रयोग की जाने वाली कार और लाखों रुपये कीमत की विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक (प्रथम) निहान्त यादव को तस्करों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। आबकारी और रिफाइनरी पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरारी चौकी के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी। पुलिस को देख चालक ने कार को कस्बा की ओर मोड़ दिया। पुलिस और आबकारी की टीम ने पीछा कर कार को रोका तो उसमें सवार चालक और उसके साथी ने दौड़ लगा दी। टीम ने दोनों तस्करों को दौड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रतापगढ़ के माधोपुर निवासी आशीष पाल और पटना के पटेल नगर निवासी मुकेश कुमार बताया। कार की तलाशी में विभिन्न ब्रांड की लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई। शराब तस्करों ने बताया कि वह हरियाणा से बिहार शराब लेकर जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे शराब...पुलिस को देख कार छोड़ तस्करों ने लगा दी दाैड़, दो गिरफ्तार #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar