UP: 'मम्मी थोड़ी देर में आता हूं...', एमबीबीएस छात्र की लाश देख गश खाकर गिरी मां, चीखों ने चीर दिया कलेजा

आगरा में हाईवे पर आईएसबीटी के पास सड़क हादसे में मृत एमबीबीएस छात्र सिद्ध गर्ग का शव देर रात घर पहुंचा। अपनी आंखों के तारे को इस हाल में देख मां नीरू गश खाकर गिर पड़ीं। बार-बार बेटे के साथ में की बातें याद कर चीत्कार करने लगीं। मां का हाल देखकर परिजन के साथ रिश्तेदारों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरे कर्मयोगी क्षेत्र में शेाक की लहर थी। हर कोई सिद्ध के मृदु व्यवहार को याद कर गमगीन हो गया। सोमवार सुबह अंतिम संस्कार के दाैरान परिवार की महिलाओं का करुण क्रंदन देखकर हर किसी का गला रुंध गया। काॅलेज की छुट्टी के बावजूद भी अंतिम यात्रा में एसएन मेडिकल काॅलेज के एमबीबीएस छात्र-छात्राएं घर से आकर शामिल हुए। वहीं सिद्ध के साथ हादसे में मृत हरदोई के तनिष्क के परिवार के लोग देर रात पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। पुलिस ने उन्हें हादसे के बारे में जानकारी दी। रोते बिलखते शव को लेकर रात में ही हरदोई के लिए रवाना हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'मम्मी थोड़ी देर में आता हूं...', एमबीबीएस छात्र की लाश देख गश खाकर गिरी मां, चीखों ने चीर दिया कलेजा #CityStates #Agra #AgraAccident #MbbsStudentDeath #UpPolice #SubahSamachar