यूपी में मानवता शर्मसार: एक घंटे तक तड़पते रहे एमबीबीएस छात्र...मदद नहीं मिली, जिस तरह हुई मौत; कांप गए घरवाले
कोई दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचा देता तो शायद वे जिंदा होते। एक घंटे तक बच्चे सड़क पर तड़पते रहे। न पुलिस आई और न ही किसी राहगीर ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक छात्र सिद्ध के पिता कारोबारी राजेश अग्रवाल रोते हुए ये बातें लोगों से कह रहे थे। कमला नगर के विमल वाटिका निवासी राजेश की जेनरेटर पार्ट्स बनाने की फैक्टरी है। बड़ा बेटा अक्षत एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सिद्ध ने नीट में अच्छे अंक प्राप्त किए थे। इस कारण एसएन मेडिकल काॅलेज में प्रवेश मिला था। होनहार बेटे की माैत से पिता सदमे में हैं पोस्टमार्टम हाउस में वह कह रहे थे कि उनका सब कुछ छिन गया। परिवार के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। पिता ने बताया कि बेटा घर से दो बजे स्कूटर लेकर निकला था। रास्ते में कहीं स्कूटर खड़ी की और तनिष्क के साथ उसकी बाइक पर चला गया। शाम पांच बजे के करीब हादसा हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 04:52 IST
यूपी में मानवता शर्मसार: एक घंटे तक तड़पते रहे एमबीबीएस छात्र...मदद नहीं मिली, जिस तरह हुई मौत; कांप गए घरवाले #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraAccident #MbbsStudentsDeath #DelayedTreatment #HighwayNegligence #TragicIncident #MedicalCollegeStudents #FutureDoctorsLost #आगराहादसा #एमबीबीएसछात्रमौत #हाईवेपरतड़पते #SubahSamachar
