प्रयागराज : अस्पताल में शराब पीकर अभद्रता के मामले में सीएचसी अधीक्षक समेत दो पर गिरी गाज
अस्पताल में शराब पीकर अभद्रता करने के मामले में कौड़िहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत दो चिकित्साधिकारियों को सोमवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। यह कार्रवाई डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के ट्वीट के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पांडेय ने की। नागरिकों के अलावा कुछ आशा कार्यकर्ताओं ने इन चिकित्साधिकारियों पर मद्यपान कर अभद्रता करने की शिकायत की थी। कौड़िहार सीएचसी पर तैनात अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव का शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद को दोपहर बाद उनको हटा दिया गया। डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह कदम उठाया। कौड़िहार सीएचसी के अधीक्षक को पदावनत करते हुए संसारीपुर सीएचसी में चिकित्सक पद पर भेजा गया है। जबकि, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में इसी पद पर भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 21:46 IST
प्रयागराज : अस्पताल में शराब पीकर अभद्रता के मामले में सीएचसी अधीक्षक समेत दो पर गिरी गाज #CityStates #Prayagraj #ChcKaudihar #Kaudihar #DeputyCmBrijeshPathak #SubahSamachar