Panipat News: चोरी की फिराक में घूम रहे कार चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
समालखा। पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के दो सदस्यों को वीरवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पंजाब के फरीदकोट व बरनाला जिले के रहने वाले हैं। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपियों से चोरी की कार बरामद करने के साथ ही गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास करेंगी।एंटी व्हीकल थेप्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि वीरवार देर शाम को उनकी टीम को सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक अनाज मंडी धर्मकांटा के पास घूम रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान गुरशरण प्रीत निवासी बाजाखाना फरीदकोट व मनिंदर निवासी जयमल सिंहवाला बरनाला के रूप में बताई। आरोपियों ने 14 मई की रात समालखा में हथवाला रोड पर ऑफिस के बाहर खड़ी एक होंडा सिटी कार को चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार का लिया। इसकी शिकायत थाना समालखा में सीताराम कॉलोनी निवासी नरेंद्र ने दर्ज कराई थी। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों वीरवार को पंजाब से पानीपत में कार चोरी की अन्य वारदात को अंजाम देने लिए आए थे। आरोपी गुरशरण प्रीत का पहले भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी के खिलाफ पंजाब में कार चोरी के दो मामले दर्ज है। आरोपी गुरशरण प्रीत करीब एक साल पहले बठिंडा जेल से बेल पर बाहर आया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 03:05 IST
Panipat News: चोरी की फिराक में घूम रहे कार चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार #TwoMembersOfACarThiefGangWhoWereRoamingAroundLookingForACarWereArrested #SubahSamachar