Amritsar News: जलालाबाद-फिरोजपुर हाईवे पर कार-ट्रक भिड़ंत, शादी से लौट रहे परिवार के 2 लोगों की मौत

जलालाबाद/फिरोजपुर: जलालाबाद-फिरोजपुर फाजिल्का मुख्य मार्ग पर गांव अमीर खास के पास शादी से लौट रहे परिवार की कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार पाँच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। फाजिल्का जिले के गांव महालम का परिवार शादी में शामिल होने के बाद जलालाबाद लौट रहा था। अचानक उनके वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बिंदर सिंह और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायल परिवार के सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक ने कार से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।घायलों को जलालाबाद सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दो को बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसएचओ अमीर खास जुगराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना स्थल का मुआयना कर लिया है और जांच जारी है। जो भी आरोपी इस हादसे के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसा इलाके में शोक और सहानुभूति की लहर छोड़ गया है। स्थानीय लोग सड़क पर आवश्यक सुरक्षा और चेतावनी संकेतों की कमी को भी हादसे की वजह बता रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: जलालाबाद-फिरोजपुर हाईवे पर कार-ट्रक भिड़ंत, शादी से लौट रहे परिवार के 2 लोगों की मौत #TwoMembersOfAFamilyReturningFromAWeddingDiedInACar-truckCollisionOnTheJalalabad-FerozepurHighway. #SubahSamachar