Noida News: दिल्ली से गाड़ियां चुराकर मेरठ में बदलते थे नंबर, दो दबोचे

कई राज्यों में करते थे सप्लाई, आरोपियों के पास से चोरी की क्रेटा गाड़ी बरामदअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। राजधानी से लग्जरी गाड़ियां चुराकर मेरठ में नंबर बदलने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पूर्वी जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने गिरोह के बदमाश सतीश (37) और मनोज (36) को गिरफ्तार किया है। आरोपी गाड़ियों को अन्य राज्यों में बैठे रिसीवर को बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक क्रेटा गाड़ी व अन्य सामान बरामद किया है। सतीश के खिलाफ 26 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस को तीसरे साथी आरिफ की तलाश है।पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि काफी समय से एएटीएस की टीम वाहन चोरों पर नजर रख रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने पूर्वी दिल्ली से सतीश और मनोज को दबोच लिया। सतीश ने बताया कि वाहन चोरी में वह कई बार जेल जा चुका है। साथी मनोज व आरिफ के साथ मिलकर उसने कई गाड़ियां चुराकर अलग-अलग राज्यों में बेची हैं। आरोपी दिल्ली से वाहन चुराकर मेरठ ले जाते थे। यहां गाड़ियों की नंबर प्लेट, इंजन व चेसिस नंबर बदलकर अलग-अलग राज्यों में बैठे रिसीवरों के हवाले कर देते थे। आरोपियों के पास से बरामद क्रेटा पांडव नगर से 22 अगस्त को चुराई गई थी। पुलिस पूछताछ कर चोरी की गईं गाड़ियों की जानकारी जुटा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दिल्ली से गाड़ियां चुराकर मेरठ में बदलते थे नंबर, दो दबोचे #TwoMenArrestedForStealingVehiclesFromDelhiAndChangingTheirRegistrationNumbersInMeerut #SubahSamachar