Sirohi News: लूट की नीयत से मंदिर में घुसे बदमाशों ने की पुजारी की हत्या, एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

सिरोही सदर पुलिस थानांतर्गत कृष्णगंज स्थित गणेश मंदिर में बीती रात लूट की नीयत से घुसे दो बदमाशों ने वहां मौजूद बुजुर्ग पुजारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस दौरान पुजारी की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी वहां पहुंचे और भाग रहे एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार लूट करने की नीयत से मंदिर में घुसे बदमाशों ने मंदिर के पुजारी द्वारा विरोध करने पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान पुजारी के चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसी मानाराम देवासी व ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। बदमाशों ने मानाराम देवासी पर भी हमला कर दिया। तब तक अन्य लोग भी वहां पहुंच गए, जिसे देखकर बदमाश भागने लगे लेकिन लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों द्वारा 108 एम्बुलेंस की सहायता से पुजारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। साथ ही फरार बदमाश की तलाश में टीम गठित कर उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बदमाशों ने धारदार हथियार से की पुजारी की हत्या

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: लूट की नीयत से मंदिर में घुसे बदमाशों ने की पुजारी की हत्या, एक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया #CityStates #Rajasthan #Sirohi #MiscreantsEnteredTheTempleWithTheIntentionO #SharpWeapons #MurderOfElderlyPriest #KrishnaganjGaneshTemple #Ambulance #SubahSamachar