Noida News: हथियारों की तस्करी में पंजाब के दो बदमाश गिरफ्तार
आरोपी लारेंस बिश्रोई- काला जठेडी गिरोह से जुड़े हैंदोनों के कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों की तस्करी करने वाले पंजाब के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई-काला जठेड़ी गिरोह से जुड़े हुए हैं। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और पवन कुमार उर्फ पम्मा के रूप में हुई है। इनके खिलाफ पंजाब व राजस्थान में काफी मामले दर्ज हैं।स्पेशल सेल डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह को तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। एसीपी संजय दत्त की देखरेख में मनेंद्र सिंह व सोमिल शर्मा की टीम गठित की गई। पुलिस टीम को ये भी पता लगा कि हथियार दिल्ली-एनसीआर में आपराधिक वारदात में इस्तेमाल हो रहे हैं। पुलिस को 23 नवंबर को सूचना मिली कि मनप्रीत साथी के साथ तिलक नगर, बाहरी रिंग रोड पर आएगा। एसआई प्रह्लाद व हवलदार दिनेश कुमार ने यहां घेराबंदी कर मैनी बस्ती, फाजिलका पंजाब निवासी मनप्रीत (22) और राधा स्वामी कॉलोनी फाजिलका, पंजाब निवासी पवन कुमार (32) को गिरफ्तार कर लिया। मनप्रीत के कब्जे से .32 बोर की पांच हाई क्वालिटी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व कारतूस और पवन के कब्जे से .315 बोर की पांच सिंगल शूट पिस्टल बरामद की गईं। इनके खिलाफ स्पेशल सेल में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी लारेंस बिश्रोई व काला जठेडी गिरोह के कहने पर रंगदारी भी वसूलते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Noida News: हथियारों की तस्करी में पंजाब के दो बदमाश गिरफ्तार #TwoMiscreantsFromPunjabArrestedForArmsSmuggling #SubahSamachar