Delhi News: अपराध संक्षेप

चोरी की बाइक पर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तारनई दिल्ली। ख्याला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की बाइक पर हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों रघुवीर नगर निवासी विवेक और टैगोर गार्डन निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल, चार कारतूस, चाकू और चोरी की बाइक बरामद की है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया, 17 सितंबर की रात पुलिस ने उन्हे पकड़ा। जांच करने पर पता चला कि बाइक शालीमार बाग इलाके से चुराई गई है। साहिल पर पहले से झपटमारी के तीन मामले दर्ज हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: अपराध संक्षेप #TwoMiscreantsRoamingOnStolenBikeArrested #SubahSamachar