Noida News: कार में बिठाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
-शकरपुर इलाके की घटना, -खुद को साइबर अपराध अधिकारी बताकर लूटपाट का कर रहे थे प्रयास संवाद न्यूज एजेंसीपूर्वी दिल्ली। पूर्वी जिले की शकरपुर थाना पुलिस ने कार में बिठाकर चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन लाख रुपये और एक क्रेटा कार बरामद की है। बदमाशों की पहचान उत्तम नगर निवासी रंजीत कुमार (25) और शकरपुर निवासी इम्तियाज अहमद (48) के रूप में हुई है। बदमाशों ने पीड़ितों से फर्जी साइबर अपराध अधिकारी बनकर 20 लाख रुपये की मांग की थी।जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि घटना के दौरान शकरपुर थाना पुलिस आईटीओ ब्रिज पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को चलती कार के अंदर से शोर सुनाई दिया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर दो बदमाश इम्तियाज और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग गए। इस दौरान उनकी कैद में रहे शिकायतकर्ता अमित ने बताया कि वह अप्रैल से वह क्रिप्टो करंसी खरीदने के लिए भावना नाम की एक महिला के संपर्क में था। तीन सितंबर को महिला ने उसका परिचय इम्तियाज अली नाम के व्यक्ति से कराया। अब इम्तियाज उससे वित्तीय सौदे के लिए फोन करता था। इसी सौदे को पूरा करने के लिए अमित अपने दो दोस्त लोकेंद्र और महिपाल के साथ पांच लाख रुपये की नकदी लेकर लक्ष्मी नगर स्थित हीरा स्वीट्स के पास पहुंचा। इसके बाद इम्तियाज ने रंजीत व एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीड़ितों के पैसे गिनने के बहाने तीनों दोस्तों को क्रेटा कार में बिठा लिया। बदमाशों ने पीड़ितों से नकदी लेने के बाद उनको चाकू दिखाया और फर्जी साइबर अपराध अधिकारी बनकर 20 लाख रुपये की मांग की। इम्तियाज ने खुलासा किया कि उसका गिरोह क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन की आड़ में पीड़ितों को लुभाकर ठगी करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:07 IST
Noida News: कार में बिठाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार #TwoMiscreantsWhoRobbedPeopleInACarWereArrested #SubahSamachar