Haridwar News: मोबाइल छीनने वाले दो झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला, फोन किए बरामद, दोनों को जेल भेजाहरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक का मोबाइल छीनने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अमरचंद निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सिमरिया शाहजहांपुर, हाल पवनपुत्र कॉलोनी, 20 नवंबर की रात लगभग 8:30 बजे बैरियर नंबर 6 हनुमान मंदिर के पास खड़े थे। तभी देशी शराब ठेके की ओर से आए दो युवकों ने उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। 21 नवंबर को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कैमरों की जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर जमालपुर नहर पटरी से प्रवेज निवासी जमालपुर खुर्द और समीर निवासी गांधी आश्रम के पास थाने की पुलिया, स्योहारा (बिजनौर) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में मोबाइल बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशे के लिए ही राहगीरों के मोबाइल छीनते हैं। घटना के बाद समीर ने मोबाइल की सिम गंगनहर में फेंक दी थी और दोनों फोन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:41 IST
Haridwar News: मोबाइल छीनने वाले दो झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल बरामद #TwoMobilePhoneSnatchersArrested #MobilePhoneRecovered #SubahSamachar
