CG Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, दो नक्सली ढेर; आठ और पांच लाख का था इनाम

कोंडागांव व नारायणपुर सीमा से लगे किलम -बरगुम गांव में सोमवार की शाम को पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। वहीं, घटनास्थल से हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया। मारे गए दोनों नक्सलियों की शिनाख्त हो गई, जिनके ऊपर 8 व 5 लाख का इनाम घोषित था। जिला कोंडागांव व नारायणपुर के सीमा से सटे किलम-बरगुम क्षेत्र में पुलिस जवानों को जंगलों में नक्सलियों के आने की सूचना के साथ ही बैठक लिए जाने की सूचना मिली। कोंडागांव डीआरजी, बस्तर फाइटर टीम नक्सलियों की खोज में निकली थी। अभियान के दौरान 15 अप्रैल की शाम को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों के द्वारा रात में ही सर्चिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने अब तक दो नक्सली कैडरों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में पूर्वी बस्तर का खूंखार नक्सली कमांडर डिवीसीएम हलदर और एसीएम रामे को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। मारे गए नक्सलियों पर 8 लाख एवं 5 लाख करीब 13 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं नक्सली सामग्री बरामद हुआ है। इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है। वहीं, इस मामले को लेकर जल्द ही अधिकारी और खुलासा कर सकते हैं। यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व आईएएस अधिकारी को बड़ी राहत, अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 08:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Naxal Encounter: कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, दो नक्सली ढेर; आठ और पांच लाख का था इनाम #CityStates #Jagdalpur #NaxalEncounter #SubahSamachar