UP: बेशकीमती जमीन के सामने आए दो नए बैनामे, सीआईडी जांच में हुआ बड़ा खुलासा
आगरा के जगदीशपुरा के बोदला मार्ग पर बैनारा फैक्टरी के पास स्थित बेशकीमती जमीन खुर्दबुर्द मामले की सीआईडी जांच पूरी हो चुकी है। उस जमीन पर बुधवार को 576 वर्ग मीटर भूमि के दो नए बैनामा कर दिए गए। इस जमीन पर अपना दावा करने वाले 80 वर्षीय नेमकुमार जैन ने बैनामा रोकने के लिए आपत्ति दर्ज कराई थी। मगर आपत्ति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जमीन के मालिक टहल सिंह को पहले मृत दर्शाकर कूट रचित दस्तावेज बनाए गए थे। अब उसी टहल सिंह ने बुधवार को दो और बैनामा कर दिए। मामला अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। उधर, एक अन्य पक्षकार नेम कुमार ने टहल सिंह और अन्य लोगों से खुद की जान का खतरा बताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 09:01 IST
UP: बेशकीमती जमीन के सामने आए दो नए बैनामे, सीआईडी जांच में हुआ बड़ा खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar