Bareilly News: वसूली नहीं करने पर डीडी, घोटाले के आरोप में बीएसए निलंबित; उच्चस्तरीय जांच के आदेश

बरेली में कृषि और भूमि संरक्षण विभाग की करोड़ों रुपये की योजनाओं में गबन के मामले में शासन ने कार्रवाई की है। गबन के आरोपियों से 5.57 लाख रुपये की रिकवरी नहीं करने पर तत्कालीन उप निदेशक (डीडी) कृषि अभिनंदन सिंह और वाटरशेड विकास योजना में घोटाला करने के आरोप में तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी (बीएसए) संजय सिंह को निलंबित कर निदेशालय में संबद्ध किया है। दोनों के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। यह है मामला वर्ष 2021-22 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित किसान कल्याण मेले में 21.56 लाख रुपये खर्च किए गए थे। बाद में हुई जांच में पता चला कि तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने 14,500 रुपये अपने खाते में लिए थे। बाद में वह निलंबित हुए। इसी तरह दो अन्य अधिकारियों और 49 कर्मचारियों ने भी धनराशि का गबन किया। दो बार हुई जांच में 5.57 लाख रुपये गबन की पुष्टि हुई। अमर उजाला ने प्रकाशित की थी खबर 23 जून 2024 को तत्कालीन सीडीओ ने डीडी अभिनंदन सिंह को इस रकम की रिकवरी का आदेश दिया था, पर वह शासन से मार्गदर्शन मांगते रहे और मामले को टालते रहे। अमर उजाला में आठ फरवरी को इस संबंध में खबर भी प्रकाशित हुई थी। गबन की धनराशि रिकवरी न करने के आरोप में अब डीडी को निलंबित कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: वसूली नहीं करने पर डीडी, घोटाले के आरोप में बीएसए निलंबित; उच्चस्तरीय जांच के आदेश #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Suspend #AgricultureDepartment #TwoOfficersSuspended #SubahSamachar