Chamba News: निर्माणाधीन श्मशानघाट को लेकर दो संस्थाएं आमने-सामने
चंबा। शहर के समीप जुलाहकड़ी मोहल्ला में निर्माणाधीन श्मशानघाट को लेकर दो संस्थाएं आमने सामने आ गई है। दयानंद मठ संस्था की ओर से सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जहां कार्य बंद करवाने की मांग की तो वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को अखिल भारतीय पाराचिनार बिरादरी के पदाधिकारियों ने कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रधान गुरचरण सिंह कुकरेजा, प्रधान जगजीत सिंह चावला, अरविंद्र सिंह कुकरेजा, डॉ. डीके सोनी और पूर्व वार्ड पार्षद हरदासपुरा नेक राम का कहना है कि श्मशानघाट के समीप ही दयानंद मठ का स्कूल है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन इस जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। करीब छह दशकों से श्मशानघाट चल रहा है, लेकिन आपदा के बाद यहां पानी पहुंच रहा है। ऐसे में नया श्मशानघाट बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस कार्य को यथावत चलाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:08 IST
Chamba News: निर्माणाधीन श्मशानघाट को लेकर दो संस्थाएं आमने-सामने #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar
