Panipat News: दाे पैसेंजर ट्रेनें रद्द, एक्सप्रेस ट्रेने देर से पहुंचीं
पानीपत। ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते वे समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे है। रविवार को अमृतसर एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे की देरी से पहुंची। जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। साथ ही रविवार को दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जिससे यात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।पानीपत से दिल्ली जाने वाले यात्री मोहित, राजीव और संजय ने बताया कि वह रोजाना सुबह पानीपत से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंचते है। इसलिए वह समय से पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए। लेकिन ट्रेन कई घंटों के बाद भी स्टेशन पर नहीं पहुंची। इसके बाद ट्रेन के रद्द होने की घोषणा की गई। जिससे उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। समस्या को लेकर कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से समस्या को जल्द ही ठीक करने की मांग की है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने बताया कि पिछले काफी समय से ट्रेनें देरी से आ रही हैं। बॉक्सये ट्रेनें हो रही प्रभावित : अमृतसर एक्सप्रेस सुबह 3:01 घंटे की देरी से पहुंची। मालवा एक्सप्रेस सुबह 3:02 घंटे की देरी से पहंची। ऊंचाहार एक्सप्रेस सुबह 3:45 घंटे की देरी से पहुंची। एकता एक्सप्रेस सुबह 20 मिनट की देरी से पहुंची। दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन को रविवार को रद्द कर दिया गया। खजुराहो एक्सप्रेस सुबह 1:14 घंटे की देरी से पहुंची। फाजिल्का एक्सप्रेस दोपहर 51 मिनट की देरी से पहुंची। इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम 2:19 घंटे की देरी से पहुंची। डाउन लाइन की हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर को रविवार को रद्द कर दिया गया है। पश्चिम एक्सप्रेस दोपहर 21 मिनट की देरी से पहुंची। गीता जयंती एक्सप्रेस शाम 22 मिनट की देरी से पहुंची।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:43 IST
Panipat News: दाे पैसेंजर ट्रेनें रद्द, एक्सप्रेस ट्रेने देर से पहुंचीं #TwoPassengerTrainsCancelled #ExpressTrainsArrivedLate #SubahSamachar