UP: रनवे पर जा रहे विमान की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री को क्रू मेंबर ने नीचे उतारा; फ्लाइट लेट
Babatpur Airport Varanasi: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को वाराणसी से मुंबई जाने के लिए एप्रन से रनवे पर जा रहे विमान की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की गई। यह देख क्रू मेंबर ने यात्री को रोका और पायलट को सूचना दी। पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन पर लाया। एप्रन पर आने के बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार कर और सुरक्षाकर्मियों को सौंपा गया। सुरक्षाकर्मीयी ने उनसे पूछताछ शुरू की। वहीं, विमान की भी जांच की गई। जिससे विमान लगभग एक घंटे देरी से रवाना हो सका। जानकारी के अनुसार, अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1498 मुंबई से शाम चार बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे पहुंचा। फिर वही विमान क्यूपी 1497 बनकर वाराणसी से मुंबई के लिए शाम 6:45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 00:09 IST
UP: रनवे पर जा रहे विमान की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, यात्री को क्रू मेंबर ने नीचे उतारा; फ्लाइट लेट #CityStates #Varanasi #AkasaAirlines #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
