डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के दो-दो मरीज मिले

माई सिटी रिपोर्टर मेरठ। शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिले में सोमवार को डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के दो-दो मरीज मिले। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि डेंगू की पुष्टि 8 साल की बालिका और 28 साल की महिला में हुई है। बालिका थाना दौराला कैंपस में रहती है और महिला माछरा की रहने वाली है और लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती है। लेप्टोस्पाइरोसिस की पुष्टि 10 साल की बालिका और 32 साल की महिला को हुई है। बालिका जागृति विहार की रहने वाली है। पांचवी क्लास की छात्रा है। महिला मलियाना जवाहर नगर की रहने वाली है। लेप्टोस्पाइरोसिस जानवरों से मलमूत्र दूषित पानी से होता है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 23 और लेप्टोस्पाइरोसिस के 59 मरीज मिल चुके हैं। इनके अलावा अन्य बीमारियों का भी प्रकोप है। मलेरिया के 14, स्क्रब टाइफस के तीन, चिकनगुनिया का एक मरीज मिल चुका है। इस साल कोरोना के भी 23 मरीज मिले थे। लोगों को खानपान और रहन सहन में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। ---------बुखार के मरीजों में हो रहा इजाफामेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। दोनों अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना साढ़े चार हजार से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से अधिकांश वायरल बुखार की चपेट में हैं। मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी, शरीर में टूटन और पैरों में अकड़न जैसी शिकायतें प्रमुख हैं। फिजिशियन डॉ. वीके बिंद्रा ने बताया कि मौसम में बदलाव और मानसून के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से साफ-सफाई रखने, पानी जमा न होने देने और मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




डेंगू और लेप्टोस्पाइरोसिस के दो-दो मरीज मिले #TwoPatientsEachOfDengueAndLeptospirosisFound #SubahSamachar