Kullu News: नशा तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बार-बार नशा तस्करी के आरोप में पकड़े जाने पर आनी और बंजार से दबोचे आरोपीतीन माह के लिए हिरासत पर भेजे, पुलिस कर रही है उनकी संपत्ति की जांचसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। पुलिस ने नशीले पदार्थाें की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज कर दिया है। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (पीआईटी एनडीपीएस) अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस नशा तस्करी में बार-बार पकड़े जा रही आरोपियों को इस अधिनियम के तहत हिरासत में ले रही है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें गुड्डू राम निवासी लुहरी, तहसील आनी जिला कुल्लू को नशा तस्करी में बार-बार संलिप्त पाए जाने पर पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन माह के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में पाया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज थे, जिनमें चिट्टा की बरामदगी हुई थी, लेकिन लगातार गिरफ्तारी के बावजूद वह मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रहा। दूसरे मामले में पुलसि ने मणीराम निवासी ग्रैंबला तहसील बंजार जिला कुल्लू को भी पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ भी तीन मामले दर्ज थे, जिनसे चरस और चिट्टा बरामद किया गया था। बार-बार गिरफ्तारी के बावजूद वे नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहे। जिला पुलिस की ओर से दोनों लोगों की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार को उनकी निरोधात्मक हिरासत का प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृति के बाद लागू किया गया। अब उन्हें जिला जेल कुल्लू में तीन महीने के लिए हिरासत में रखा गया है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अब तक पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल पंद्रह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनकी वित्तीय जांच कर रही है। इसके बाद उनकी नशा तस्करी से अर्जित संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बाद में कुर्क करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। पुलिस की इस प्रक्रिया से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: नशा तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार #TwoPeopleArrestedOnChargesOfDrugSmuggling #SubahSamachar