Bareilly News: बिथरी इलाके में सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान
बिथरी चैनपुर। सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, चार दिन पहले घायल बुजुर्ग ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गांव रजऊ निवासी 40 वर्षीय गबरू शनिवार रात दो बजे ईंट भट्ठे पर काम कर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान इन्वर्टिस कॉलेज के पास तेज रफ्तार लोडर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे गबरू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है। इधर, श्यामगंज इलाके में रहने वाले शादाब ने बताया कि एक अप्रैल को उनके पिता हसीब अहमद मोहल्ले के अजीम के साथ टेंपो में बैठकर ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे। टीपी नगर गेट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। घायल हसीब और अजीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हसीब की मौत हो गई। अजीम का इलाज चल रहा है। बिथरी चैनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:44 IST
Bareilly News: बिथरी इलाके में सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान #TwoPeopleDiedInARoadAccidentInBithariArea #SubahSamachar