UP: चोरी करने वाले चाचा-भतीजा पकड़े...ट्रैक्टर की बैटरी निकाल बेच देते थे, पुलिस ने ये सामान किया बरामद

फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की बैटरी, बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि 3 फरवरी को राजेश कुमार निवासी नगला पीपरिया मंदिर के पास का ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा था। जिसकी बैटरी चोरी हो गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली कि राहुल उर्फ चुम्मा निवासी 60 फुटा रोड काली माता मंदिर के पास, रामगढ़ और अलताब निवासी काली टंकी के पास अब्बास नगर,रामगढ मौजूद हैं। वे चोरी की बैटरी बेचने जा रहे हैं। सूचना पर शनिवार सुबह दोनों आरोपियों को नगला गुलरिया मोड कच्चा रास्ता से चोरी की बाइक, ट्रैक्टर की चोरी की गई दो बैटरी और तीन मोबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी राहुल उर्फ चुम्मा ने पूछताछ पर बताया कि सर्दियों की रात मे कोहरे में भतीजे अलताब के साथ एमवाई पब्लिक स्कूल के पास खडे़ ट्रैक्टरों से कई बैटरियां चोरी की थी। उसे अनजान व्यक्तियों को बेच दिया है। इनमें से दो बैटरियों को शनिवार को दो हजार रुपये बेचा हैं। उसमें से एक हजार रुपये बचे हैं। शेष रुपये खाने-पीने में खर्च हो गए। हम दोनों दो बैटरियों, मोबाइल और मोटरसाइकिल को बेचने जा रहे थे। चोरी की बाइक पांच हजार रुपये में अनजान व्यक्ति से खरीदी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चोरी करने वाले चाचा-भतीजा पकड़े...ट्रैक्टर की बैटरी निकाल बेच देते थे, पुलिस ने ये सामान किया बरामद #CityStates #Agra #Firozabad #UttarPradesh #UpPolice #SubahSamachar