Kota News: रास्ते चलते आई मौत, फ्लाईओवर के ऊपर पलटा ट्राला, नीचे गिरे कट्टों में दबकर मरे दो युवक

जिले में नेशनल हाईवे-27 पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्राला अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया और ट्राले में रखे कट्टों के नीचे दबने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली। हादसा कोटा ग्रामीण के कैथून थाना इलाके में जगन्नाथपुरा के पास हुआ। कैथून थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि कोटा से बारां की तरफ जा रहे इस ट्राले में सोयाबीन की चूरी से भरे हुए कट्टे रखे हुए थे, इस दौरान ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया और कट्टे फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे गिर गए, जिससे फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे बाइक सवार दो लोग दब गए। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:करौली में नरेश मीणा का दौरा, डूंगरी बांध को लेकर बोले- एक ईंट तक न लगने दूंगा मृतकों में मूल रूप से झालावाड़ जिले के घाटोली निवासी 25 वर्षीय नरेंद्र और 22 वर्षीय रवि शामिल हैं। दोनों मृतकों को एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है। उनके परिजनों के आने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस दुर्घटना के बाद मौके से ट्राला चालक व अन्य सवार फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र शर्मा का कहना है कि ट्राले से करीब 150 से 200 कट्टे ऊपर से नीचे गिर गए थे, जिसके नीचे बाइक सवार दो लोग दब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने इन कट्टों को हटाया और दोनों युवकों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इन्हें एमबीएस हॉस्पिटल भेजा, जहां पर उनको मृत घोषित किया गया है। हादसे के बाद काफी देर तक यातायात रुका रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kota News: रास्ते चलते आई मौत, फ्लाईओवर के ऊपर पलटा ट्राला, नीचे गिरे कट्टों में दबकर मरे दो युवक #CityStates #Kota #Rajasthan #NationalHighway-27 #KaithunPoliceStationArea #KotaRural #TrailerOverturned #DeathOfYouth #KaithunPoliceOfficer #PostMortem #Flyover #Jhalawar #MbsHospital #SubahSamachar