डॉक्टर समेत दो की मौत, आठ घायल, कई पेड़ और अवैध यूनिपोल गिरे
मेरठ। जनपद में बुधवार शाम तेज आंधी-बारिश कहर बनकर आई। पेड़ और अवैध यूनिपोल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। लिसाड़ी गेट क्षेत्र की चमन काॅलोनी निवासी डॉ. सुबहान सैफी कार द्वारा देहरादून से मेरठ आ रहे थे। मोदीपुरम में रुड़की रोड पर आंधी से एक यूनिपोल कार पर गिरने से उनकी मौत हो गई। वहीं, आंधी और बारिश से बचने के लिए रुहासा-बड़कली मार्ग पर पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हुए रुहासा गांव निवासी बाइक सवार किसान अमित (32) के ऊपर पेड़ टूटकर गिर गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।शहर में नौचंदी मेले में लगे कई झूले टूट गए। विभिन्न स्थानों पर पेड़ और यूनिपोल व होर्डिंग्स गिर गए। कई मकानों की दीवार भी गिर गईं, इसमें आठ लोग घायल हो गए। करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी और फिर बारिश होने के बाद पूरे शहर की व्यवस्था पटरी से उतर गई। पेड़ों के गिरने से सड़कों पर जाम लग गया। बिजली के खंबे टूटने से शहर से लेकर पूरे जनपद में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई जगह पर ओले भी पड़े हैं। बुधवार शाम करीब 50 मिनट तक आंधी और बारिश से मौसम बदल गया। बारिश ने गर्मी से तो राहत दे दी, लेकिन यह आफत बनकर आई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की चमन कॉलोनी गली नंबर दो निवासी डॉ सुबहान सैफी (25) पुत्र यामीन सैफी अपने मामा डॉ अनस सैफी और दोस्त साबिर के कार द्वारा देहरादून से मेरठ आ रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। उनमौके पर मौत हो गई, जबकि उनके मामा और दोस्त घायल हो गए। उधर, रुहासा निवासी अमित चौधरी अपने नौ वर्षीय बेटे विहान के साथ बाइक सेदौराला से बड़कली होते हुए घर लौट रहे थे। बड़कली गांव से कुछ वह आंधी बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हुए। तभी अमित पेड़ के नीचे दब गए और उनका बेटा विहान बच गया। तीन घंटे बाद पुलिस ने पेड़ के नीचे से अमित का शव बाहर निकाला।शहर में पीएल शर्मा रोड पर छह वाहन काॅम्पलेक्स की दीवार गिरने से दब गए। रेलवे रोड चौराहे पर भी होर्डिंग गिरने से यहां पर यातायात पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था संभाली। होर्डिंग को एक किनारे में खड़ा किया गया। शहर में अनेक स्थानों पर लगे अवैध यूनिपोल भी लोगों की जान के दुश्मन बन कर गिरे। बच्चा पार्क चौराहे पर यूनिपोल गिरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। तेजगढ़ी में मकानोें पर गिरे पेड़तेजगढ़ी के पास भी कई होर्डिंग गिर गए। मकानों पर पेड़ गिर गए। शाहपीर गेट पर भी पेड़ गिरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भरने से भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। चौधरी चरण सिंह विवि रोड पर जेल चुंगी से आगे कई पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया। नौचंदी मेले में लगे तमाम झूले गिर गए। बड़े झूले की चपेट में आकर जाकिर काॅलोनी निवासी शब्बाे और मोहम्मद नियाज घायल हो गए। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पड़ोसी की दीवार गिरने से इमराना घायल हो गईं।---------आंधी से आम हुआ नुकसानइस सीजन में सबसे ज्यादा तेज आंधी की रफ्तार ने आम की फसल को नुकसान पहुंचाया है। अभी तक इतनी तेज आंधी नहीं आई थी, लेकिन बुधवार की रात में अचानक आयी आंधी और बारिश ने आम उत्पादकों की के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगीं। जगह-जगह जलभरावबारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियों की सड़कों पर पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि सड़क जर्जर होने और निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण रास्ते पर गंदा पानी भर गया है। माधवपुरम सेक्टर-1 में बिजलीघर के पास हाल ही में पुलिया की मरम्मत के बाद मिट्टी पड़ी होने के कारण जलभराव से समस्या बड़ी हो गई। यहां पहले से सड़क जर्जर हालत में हैं। इसके अलावा खाली प्लाट में कूड़े के ढेर जमा हैं।--------शाहजहां कॉलोनी में गिरा लिंटर, मां बेटी घायलमेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शहाजंहा कॉलोनी की गली-नंबर नौ में इरशाद के मकान का लिंटर भरभरा गिर गया। जिसमें दबने से इरशाद की पत्नी आसफा व बेटी शरीबा घायल हो गई। पड़ोस में ही इमरान पत्नी शकील रहती है। शकील के मकान का भी लिंटर गिर गया। पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है।-------------हाईवे पर भी यूनिपोल गिरे, जाम लगामेरठ। दिल्ली रोड़ पर डीएन पाॅलिटेक्निक के सामने पेड़ और परतापुर बाईपास पर तीन जगह यूनिपोल गिरने से हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। पेड़ गिरने के कारण मेरठ से दिल्ली जाने वाला मार्ग पूरी तरह ब्लाक हो गया। पेड़ गिरने से दिल्ली रोड़ पर जाम की स्थिति बन गई। परतापुर तिराहे पर एक होटल के बाहर लगा यूनीपोल आंधी में गिर गया। परतापुर बाईपास पर डुंगरावली गांव के पास यूनीपोल टूटकर हाइवे पर गिर गया जिसमें एक कार चालक बाल-बाल बचा। जगह-जगह टूटकर गिरे कई पेडों और यूनीपोल के कारण हाईवे पर वाहन धीमी रफ्तार से निकलते दिखे। पुलिस ने क्रेन के द्वारा टूटे यूनीपोल और पेड़ों को हाईवे से हटवाया यातायात सुचारू किया।------गंगानगर में बरगद का पेड़ गिरा, बाइक सवार दबा, हाईवे जामगंगानगर। एनएच 34 पर गंगानगर क्षेत्र में वर्कशॉप के पास बरगद का पेड़ तेज आंधी बारिश से सड़क पर गिर गया। पेड़ की चपेट में एक बाइक सवार व्यक्ति भी आ गया, आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकला। हेलमेट पहने होने की वजह से उसके कंधे पर ही चोट आई। पेड़ से 33 हजार केवी लाइन का खंबा भी टूट गया। इसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। गंगानगर डिवाइडर रोड पर करीब एक दर्जन पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए -----थानों में बारिश का घुसा पानीमेरठ। बारिश के कारण ब्रह्मपुरी, कंकरखेड़ा, परतापुर सहित कई थानों में पानी घुस गया। वहीं ब्रह्मपुरी थाने में दो फुट तक पानी भर गया। जिस कारण पुलिस कर्मियों को बाहर निकलने में समस्या का सामना करना पड़ा। दरअसल ब्रह्मपुरी थाने के बाहर से बड़ा नाला निकल रहा। नाला गंदगी से हटा पड़ा है। जिस कारण नाले का गंदा पानी थाने के अंदर भर गया।-----कैंट फ्लाईओवर के ऊपर 200 साल पुराना बड़ का पेड़ गिराकंकरखेड़ा। कस्बा चौकी के पास कैंट फ्लाईओवर के ऊपर तेज आंधी के कारण 200 साल पुराना बड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया। जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर चौकी प्रभारी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रूट डायवर्ट करवा कर वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे से निकाला। वहीं जेसीबी मशीन बुलाकर पेड़ को सड़क किनारे किया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चालू की गई।----महिला आयोग की सदस्य के घर पर गिरा पेड़, गाड़ी क्षतिग्रस्तमोदीपुरम। पल्लवपुरम फेस वन में महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला और भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सतेंद्र भराला के मकान पर बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे उनके घर के बाहर खड़ी वरना गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घर में पेड़ गिरने के दौरान बेटा युवराज और बेटी भूमिश्री थे। मकान का गेट भी टूट गया, जिस कारण काफी नुकसान हो गया। दंपती लखनऊ में है। बच्चों का फोन आने पर दोनों लखनऊ से रवाना हो गए।-----तरु कुंज काॅलोनी में मकानों में गिरे पेड़ मेरठ। गढ़ रोड स्थित आंबेडकर कॉलेज के बराबर में तरु कुंज में मकानों पर पेड़ गिर गए। जिसके चलते लोगों ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। लोगों ने नौचंदी और मेडिकल पुलिस को सूचना दी ताकि वन विभाग से वार्ता होने के बाद पेड़ों को मकान से हटवाया जा सके। इस दौरान बिजली के तार भी टूट गए।-----मेरे पापा को बचा लो, उनके ऊपर पेड़ गिर गयादौराला। बुधवार को अचानक मौसम में आया बदलाव आफत लेकर आया। रुहासा निवासी किसान अमित की पेड़ गिरने से मौत हो गई। वह बाइक से बेटे विहान के साथ दौराला से गांव आ रहा था। बड़कली गांव के बाहर अमित के ऊपर पेड़ गिरने के बाद नौ वर्षीय बेटा विहान करीब दो किमी दौड़कर बड़कली गांव पहुंचा। बच्चे ने रोते हुए ग्रामीणों से कहा मेरे पापा को बचा लो, उनके ऊपर पेड़ गिर गया है। ग्रामीणों ने पुलिस आदि को सूचना दी। दो घंटे तक ग्रामीणों ने इंतजार किया, लेकिन कोई सहायत के लिए नहीं पहुंचा। पेड़ के नीचे दबे अमित ने दम तोड़ दिया।ग्रामीणों ने खुद ही किसी तरह अमित के शव को पेड़ के नीचे से निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पत्नी प्रीति और बच्चों का रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बच्चे हैं।--------------------अवैध यूनिपोल जान के दुश्मन बन कर गिरेमेरठ। तूफान में शहर में लगे अवैध यूनिपोल जान के दुश्मन बन कर गिरे हैं। नगर निगम के दस्तावेज में शहर में केवल 361 यूनिपोल ही लगे दर्शाए गए हैं, जबकि शहर में 1200 से अधिक अवैध यूनिपोल लगे हैं। इनमें कई अवैध हैं। शहर से लेकर बाईपास हाईवे पर बीस से अधिक यूनिपोल गिरे हैं, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।----------
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:55 IST
डॉक्टर समेत दो की मौत, आठ घायल, कई पेड़ और अवैध यूनिपोल गिरे #TwoPeopleIncludingADoctorDied #EightWereInjured #ManyTreesAndIllegalUnipolesFell #SubahSamachar