Banda News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल

बांदा। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी विद्या भूषण (31) शुक्रवार की देर शाम जन्मदिन पार्टी में गया था। वह तिंदवारी रोड से लौट रहा था। गल्ला मंडी के पास उसकी स्कूटी में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कालू कुआं चौकी इंचार्ज जयचंद्र ने बताया कि वाहन को पकड़ लिया है। ड्राइवर भाग निकला है। उधर, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम देख रही प्राइवेट कंपनी का ड्राइवर सौरभ (32) निवासी गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर महोखर गांव के पास खड़ा था। तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। कुछ देर बाद वहां पहुंचे यूपीडा के एंबुलेंस ड्राइवर दीपक ने उसे शुक्रवार को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुशर्रफ खां

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल #Accident #UpNews #BandaNews #Ghyal #SubahSamachar