Korba Road Accident: कोरबा में भीषण सड़क हादसे...कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे लोग; ऐसे हुई टक्कर

कोरबा जिले में गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि दोनों हादसों में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कुछ लोग घायल हुए। एक हादसे में कार बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई, जबकि दूसरे में दो कारें आमने-सामने भिड़ गईं। पुलिस ने दोनों मामलों में यातायात व्यवस्था को संभाला। तेज रफ्तार कार बिजली खंभे से टकराकर पलटी बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाभांठा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज गति से वाहन चलाने वाले नजर आते हैं, जो हादसों का कारण बनते हैं। दर्री ओवर ब्रिज पर दो कारों की भीषण टक्कर दर्री थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। भाटापारा निवासी राहुल एक्का ने बताया कि वे अपनी मारुति डिजायर से कोरबा की ओर आ रहे थे। दर्री ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य मारुति डिजायर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरबा से आ रही डिजायर का संतुलन बिगड़ गया और वह घूमकर दर्री पावर प्लांट की ओर चली गई, एक पहिया भी अलग हो गया। दोनों गाड़ियों के इंजन के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, एयरबैग खुलने से तीन लोगों की जान बच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba Road Accident: कोरबा में भीषण सड़क हादसे...कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे लोग; ऐसे हुई टक्कर #CityStates #Korba #KorbaRoadAccident #KorbaNews #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhRoadAccident #SubahSamachar