Kaithal News: दो लोगों से की 68 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी

कैथल। जिले में साइबर ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। एक दिन पहले ही एक ही दिन में अलग-अलग थानों में ठगी के 10 केस दर्ज हुए थे। अब शनिवार को भी अज्ञात आरोपियों ने दो लोगों से करीब 68 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। दोनों पीड़ितों ने इस संबंध में गुहला थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक मामले में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने तो दूसरे को शेयर मार्केट में पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। गुहला थाने में दी गई शिकायत में चाबा निवासी हरदीप सिंह ने वह मजदूरी करता है और उसका खाता एचडीएफसी बैंक में है। उसने बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है, जिसकी लिमिट 40 हजार रुपये है। 29 अगस्त को उसके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि हम आपके क्रेडिट कार्ड कि लिमिट 90 हजार रुपये कर देंगे।आप हमारे भेजे हुए लिंक पर अपनी सहमति दें। उसने उस नंबर से आए हुए संदेश को स्वीकार कर लिया। कुछ समय बाद उसे अपने क्रेडिट कार्ड के खाते से अचानक 39 हजार 967 रुपये कटने का संदेश प्राप्त हुआ। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ ठगी की है।दूसरे मामले में गुहला थाने में दी गई शिकायत में गांव अगौंध निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक जुलाई को उसके पास एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले न उसको शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट करने के लिए बताया। इस एवज में उन्होंने उससे 28 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा ली। रुपये लगवाने के बाद आरोपियों ने उसकी कॉल उठानी बंद कर दी। ऐसा करके आरोपियों ने उससे 28 हजार 500 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए।गुहला थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामलों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। संवाद------------------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: दो लोगों से की 68 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी #TwoPeopleWereCheatedOnlineForRs68 #000 #SubahSamachar