Panchkula News: 2 किलो 80 ग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीगुरदासपुर। पुलिस ने 2 किलो 80 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आदित्या ने बताया कि डीएसपी कलानौर के नेतृत्व में एएसआई गुरविंदर सिंह और थाना कलानौर चौकी पुलिस टीम ने गोशाला के पास गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। इस दौरान दो व्यक्तियों से 2 किलो 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नवजोत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव बल्लोवाल (बटाला) और गुरप्रीत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गांव खोखर (बटाला) के रूप में हुई है।एसएसपी आदित्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि नवजोत सिंह दिल्ली में मैकडोनल्ड में काम करता था, जबकि दोनों की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि सामने नहीं आई है। एसएसपी ने कहा कि गुरदासपुर पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 21:14 IST
Panchkula News: 2 किलो 80 ग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार #TwoPersonsArrestedWith2Kg80GramsOfHeroin #SubahSamachar
