Chamba News: चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
छाना गांव में नाकेबंदी के दौरान धरे आरोपीसंवाद न्यूज एजेंसी बनीखेत (चंबा)। बनीखेत-सुंड़ला मार्ग पर चौहड़ा डैम स्थित छाना गांव में पुलिस टीम ने स्कूटी सवार दो लोगों से 80 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान सुशील ठाकुर निवासी चकरा डाकखाना शेरपुर तहसील डलहौजी और नितिन निवासी चिड़ीदरबड डाकखाना बाथरी तहसील डलहौजी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार बनीखेत चौकी की टीम ने एएसआई पवन कुमार के नेतृत्व में चौहड़ा डैम ने नजदीक गांव छाना में नाका लगाया था । इस दौरान पुलिस टीम हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से चेकिंग कर रही थी। इस बीच वहां स्कूटी सवार सुशील ठाकुर और नितिन पहुंचे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 80 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस अधीक्षक चंबा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि 80 ग्राम चरस संग दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 16:27 IST
Chamba News: चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार #TwoPersonsArrestedWithHashish #SubahSamachar
