Dehradun News: घटना के सात माह बाद पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ दो टप्पेबाज गिरफ्तार
- तहसील परिसर से प्रॉपर्टी डीलर की कार से निकाले थे 70 हजार रुपये और पिस्तौल - घटना में शामिल चार आरोपी फरार संवाद न्यूज एजेंसी विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने सात माह पूर्व तहसील परिसर से प्रॉपर्टी डीलर की कार से 70 हजार की नकदी, पिस्तौल, दो मैगजीन और 14 कारतूस चोरी करने के आरोप में कुंजा ग्रांट निवासी शादाब और मंडी चौक निवासी सन्नी शर्मा को कुंजा ग्रांट से गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी की गई पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर कुंजा ग्रांट स्थित अग्रवाल भंडारण के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 24 मार्च को तहसील परिसर में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी किया था। बैग में 70 हजार रुपये की नकदी, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस, बैंक पासबुक अन्य कागजात निकाले थे। उन्होंने सामान निकालने के बाद बैग को नाले में फेंक दिया था। घटना में उनके साथ रजत चौधरी, राजवीर उर्फ राजा, सचिन और आर्यन नेगी भी शामिल थे। उन्होंने रुपयों को आपस में बांट लिया था। पिस्तौल को वे क्रमवार अपने पास रख रहे थे। मामले में चकराता के पोखरी निवासी हुकुम सिंह चौहान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 21:13 IST
Dehradun News: घटना के सात माह बाद पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ दो टप्पेबाज गिरफ्तार #TwoPickpocketsArrestedWithPistolAndCartridges #SubahSamachar
