HP Police: पुलिस के दो अधिकारियों के बेहतर सेवा देने को किया सम्मानित

हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने पुलिस मुख्यालय शिमला में कार्यरत उप-पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भारद्वाज और नारकोटिक्स इकाई शिमला में कार्यरत सहायक उप-पुलिस निरीक्षक अंबी लाल को वर्ष 2022 की अवधि के दौरान सार्थक कर्तव्य-निष्ठा एवं कार्य दक्षता के लिए प्रशस्ती पत्र प्रदान किया। लैफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र सिंह महल जनरल अफसर कमान्डिंग-इन-चीफ, सेना प्रशिक्षण कमान शिमला ने यातायात इकाई ने यह प्रशस्ति पत्र स्वीकृत किया है। पुलिस महानिदेशक ने दोनों अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HP Police: पुलिस के दो अधिकारियों के बेहतर सेवा देने को किया सम्मानित #CityStates #Shimla #DspAjayKumarBhardwaj #AsiAmbiLal #PoliceOfficersHonored #HpPoliceNews #SanjayKundu #SubahSamachar